पट्टी काटने वाले ने कहा महेश आहूजा है सरगना

मुख्यालय में फिर पकड़े गये सट्टोरिये
( शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल (आरएनएन)। पुलिस के लगातार प्रयासों के बाद भी संभागीय मुख्यालय में सट्टोरियों पर पूर्णत: अंकुश नहीं लग पा रहा है, दूसरी तरफ पुलिस सट्टोरियों को खोज-खोजकर उनके खिलाफ कार्यवाहियां कर रही है, बुधवार को कोतवाली पुलिस ने मुख्यालय के वार्ड नंबर 32 पुट्टीवाड़ा में रहने वाले सुशील कुमार भाटिया पिता स्व. रोशन लाल भाटिया उम्र 57 वर्ष को सट्टा पट्टी और 740 रूपये नगद सहित भारत संचार निगम के पास से गिरफ्तार किया, पुलिस द्वारा की गई पड़ताल व पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि लगन पैलेस के पास रहने वाले लखन उर्फ महेश आहूजा के पास सुशील द्वारा उतारा किया जाता है और इसके लिए लखन उसे 300 रूपये दिहाड़ी के रूप में भुगतान करता है। कोतवाली पुलिस ने कथित आरोपी के खिलाफ 4 (क) जुआं एक्ट एवं 109 के तहत अपराध कायम किया, वहीं कथित सरगना की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी, रामनारायण पाण्डेय, महिपाल नामदेव, मृगेन्द्र सिंह, महेन्द्र पाल शुक्ला, महिला आरक्षक सोनी नामदेव की भूमिका रही।