पत्नी ने नौकरी की लालच में सास को जान मारने की रच रही थी साजिश


पत्नी ने नौकरी की लालच में सास को जान मारने की रची थी साजिष
साथ देने पर दहेज के मामले में झूठा फंसाया
इन्ट्रोः-शादी के चंद दिनो बाद एक महिला ने नौकरी की लालच में अपनी सास की ससुराल वालो से मिलकर हत्या करने की साजिष बना रही थी जिसके लिए व अपने पति पर भी दबाव बना रही थी जब पति ने उसके इस चक्रव्यूह का हिस्सा नहीं बना तो पत्नि ने अपने पति और सास को झूठे दहेज के प्रकरण में फंसा दिया। इतना ही नहीं अभी भी प्रताड़ित करने की नीयत से झूठी षिकायते की जा रही है। यह ऐसा मामला है कि जहां पत्नी प्रताड़ित नहीं हो रही है बल्कि एक पति और उसका परिवार प्रताड़ित हो रहा है। थाना भालूमाड़ा निवासी रवि कुमार मिश्रा अपनी पत्नि से तंग आकर पूरे मामले की षिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की मांग की है।
अनूपपुर। शादी के एक वर्ष भी पूरे नहीं हुए थे कि पत्नी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया अपने मायके वालो से मिलकर पति और उसकी माॅं को परेषान करने के साथ ही नौकरी की लालच में पति रवि कुमार मिश्रा की माॅं किरण लता मिश्रा की हत्या कराने का चक्रव्यूह रचने लगी। पत्नी रूपा मिश्रा पति पर इस बात का दबाव बनाने लगी की वह अपनी माॅं किरण लता मिश्रा को ठिकाने लगा दे, और उसके बाद नौकरी मिल जायेगी तो दोनो जिंदगी पर मस्ती करेगें, लेकिन पति रवि कुमार मिश्रा पत्नि व उसके मायके के षडयंत्र में शामिल होने से मना कर दिया तो उस पर झूठे आरोप लगाना शुरू कर दी।
जून में हुई थी शादी
पत्नी पीड़ित षिकायतकर्ता रवि कुमार मिश्रा ने बताया कि उसकी शादी जून 2018 में रूपा मिश्रा निवासी बरगवां थाना-धनपुरी के साथ हुई थी शादी के बाद से पत्नी परिवार के अंदर विवाद की स्थिति उत्पन्न करते हुए परेषानी करती रही। इस शादी में पति रविवार कुमार मिश्रा की माॅं शामिल नहीं हुई थी वहीं उर्मिला तिवारी, लखन द्विवेदी, गोलू, गुलाब द्विवेदी व अन्य लोग मिलकर शादी कराई थी।
नौकरी के लालच
षिकायत में रवि कुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी माॅं किरण लता मिश्रा जो काॅलरी कर्मचारी है और उनकी नौकरी को देखकर पत्नी तथा उसके मायके वाले गुलाब द्विवेदी, लखन द्विवेदी, राहुल द्विवेदी, रतन मित्रा तथा उसकी पत्नी मिलकर रविकुमार पर अपनी माता की हत्या कराने का दबाव बना रहे थे। ये लोग यह चाह रहे थे कि सास किरण लता मिश्रा को सभी लोग मिलकर मार दे और इसमें उसके पुत्र को भी शामिल किया जाये, लेकिन पुत्र रवि कुमार इनकी बातों को इंकार कर दिया जिसके बाद पत्नी पूरे परिवार को तंग करने लगी।
की गई झूठी शिकायत
पत्नी रूपा मिश्रा अपने पति के खिलाफ दहेज का प्रकरण झूठा दर्ज कराया। जिससे वह और उसका परिवार परेषान होकर उसकी बातों को मानते रहे। इस तरह की हरकतों से षिकायत कर्ता का पूरा परिवार परेषान हो रहा है। इतना ही नहीं इस पूरे मामले में रविवार कुमार मिश्रा का पड़ोसी रतन मित्रा की भूमिका अहम मानी जा रही है जिसके इषारे पर इन सब कार्यो को महिला अंजाम दे रही है।
पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
पत्नी की प्रताड़ना व उसके षडयंत्र की षिकायत पति रवि कुमार मिश्रा अनूपपुर पुलिस अधीक्षक से की और बताया कि किस तरह से उसे और उसकी माॅं को उसके पत्नी के द्वारा परेषान किया जा रहा है इतना ही नहीं भविष्य में भी उसके द्वारा उसके तथा परिवार के साथ कोई भी घटना को अंजाम दिया जा सकता है। पति ने पूरे मामले की जांच कराये जाने के साथ ही न्याय की मांग की है।