पार्सल से पुत्री ने भेजा मोबाइल, पिता ने खोला पार्सल तो निकला किताब
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत गोविन्दा कॉलरी के रहने वाले ब्रम्हदेव सिंह ने पुलिस अधीक्षक के नाम 16 जनवरी 2019 को शिकायत करते हुए बताया कि मेरे द्वारा अपनी पुत्री ज्योति सिंह के लिए स्वेच्छा मोबाइल शॉप कोतमा से एक मोबाइल सैमसंग कंपनी की जे6 जिसकी कीमत 14हजार990 रुपये का खरीद कर दिया था। मेरी पुत्री जो एएमयू कंपस यूनिवर्सिटी सर्कल शिवपुरी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में पढ़ाई करती है। जो उक्त मोबाइल को अपने साथ ले गई थी, किंतु मोबाइल में कुछ खराबी आने के कारण मोबाइल एक्सचेंज करने के लिए ज्योति सिंह के द्वारा मोबाइल को शिवपुरी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से भारतीय डाक सेवा के माध्यम पैकिंग कर स्पीड पोस्ट की थी। जो दिनांक 30 नवंबर 2018 को पोस्ट ऑफिस पसान (कोतमा कॉलरी) का पोस्ट मैन श्रीवास्तव ने लगभग 4.30 बजे शाम को मेरे घर आकर वह पार्सल दिया था। मेरे द्वारा जब पार्सल को खोला गया तो पार्सल पैकेट के अंदर से मोबाइल की जगह एक कॉलिंग इंडिया नाम की किताब निकली। मैं तत्काल पोस्ट मैन श्रीवास्तव से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि कहां से क्या हुआ है। आप हमारे विभागाध्यक्ष को शिकायत करिए वह इसका निराकरण कर सकते हैं। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा डाक अधीक्षक शहडोल को 1 दिसंबर 2018 को किया गया था जिसकी आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही की सूचना मुझे प्राप्त नहीं हुई है और ना तो मोबाइल का पता चला है। ब्रह्मदेव सिंह ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है की उक्त मोबाइल की जांच साइबर सेल के माध्यम से कराकर न्याय दिलाने एवं पार्सल के अंदर से मोबाइल चोरी करने वाले व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाए।