पुलिस ने शुरू की वाहनों की सघन जांच

0

रात्रि में गश्त बढ़ाने पुलिस अधीक्षक ने दिये निर्देश

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। पुलिस ने चोरी और लूट की वारदातों से निपटने के लिए शहर में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार शाम से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस कर्मचारियों ने सोहागपुर, कोतवाली क्षेत्र में दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की, जो रात तक चलती रही। कोतवाली प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि वाहनों के कागजातों, नंबर प्लेटों की जांच के साथ शहर में बाहर से आने वाले वाहन चालकों की पहचान भी की जा रही है।
जांच से मचा हड़कंप
इसके अलावा आने वाले दिनों से पुलिस के गश्ती दल रात में शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार गश्त भी करेगा, इस दौरान बिना हेलमेट, ट्रिपल लोङ्क्षडग वाले दर्जनों वाहनों को रोका गया और वाहन के कागजातों की जांच की गई। रात्रिकालीन जांच को लेकर बाइक सहित अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। शहर में हो रही चोरी की छिटपुट घटनाओं को देखते हुए पुलिस कप्तान कुमार सौरभ ने सभी थानों को रात्रिकालीन गश्त को तेज करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक खुद वाहन चेकिंग के दौरान मुख्यालय की सड़कों पर नजर आये, जिसके बाद पुलिस ने गश्त को तेज करते हुए वाहन चेङ्क्षकग अभियान भी चलाना शुरू कर दिया है। वाहन चेङ्क्षकग अभियान को लेकर दर्जनों वाहन को कागजात की जांच के लिए पुलिस द्वारा रोका गया। समाचार लिखे जाने तक वाहनों का जांच अभियान जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *