पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किया गया बॉडरो का निरीक्षण

Ajay Namdev-7610528622

डोला। लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए 16 मार्च 2019 को रामनगर चौकी में शहडोल संभाग के मुखिया एसपी सिंह, डीआईजी पीके उइके, अनूपपुर एसपी जेएस राजपूत, कोतमा एसडीओपी एसएन प्रसाद के साथ रामनगर थाने पहुंचकर थाने के रिकॉर्ड की जांच की गई। उसके उपरांत छत्तीसगढ़ की ओर बने दोनों बॉर्डरो व बैरियर का निरीक्षण रामनगर थाना प्रभारी के एस ठाकुर के साथ बॉर्डर क्षेत्र से जुड़े हुए रामनगर व राजनगर स्टेडियम एवं समस्त चौक चौराहों पर निरीक्षण किया।