पेड न्यूज समेत आचार संहिता के उल्लंघन विषयों के प्रकाशन एवं प्रसारण पर रखें कड़ी नज़र

Ajay Namdev- 7610528622

निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु एमसीएमसी दल को किया गया प्रशिक्षित
अनूपपुर। लोकसभा निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पेड न्यूज एवं मीडिया सम्बंधी निर्वाचन व्यय पर प्रभावी तरीके से निगरानी रख प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्भावित दुरुपयोग पर नियंत्रण रखने के लिए गठित एमसीएमसी दल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत तथा प्रभारी अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने प्रशिक्षण में पेड न्यूज पर प्रभावी नियंत्रण तथा संभावित पेड न्यूज पर की जाने वाले कार्यवाहियों के विषय में बताते हुए कहा कि खबर की आड़ में विज्ञापन अर्थात् पेड न्यूज गंभीर निर्वाचन कदाचार है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने की दृष्टि से इस पर नियंत्रण आवश्यक है। उन्होने निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए निर्देशो के अनुसार कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण में सहायक संचालक जनसंपर्क एवं नोडल अधिकारी मीडिया सेल अंकुश मिश्रा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में उम्मीदवार इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. समिति के प्रमाणन के बाद ही राजनैतिक प्रचार हेतु विज्ञापन प्रसारित कर सकेंगे। उन्होने मीडिया सेल के सदस्यों को बताया कि उक्त के उल्लंघन पर सतत् निगरानी रखने के लिए मीडिया सेल का गठन किया गया है जो 24×7 कार्य करेगी। समाचार पत्रों के पेड न्यूज एवं विज्ञापनों पर भी सतत् निगरानी रखी जायेगी।
प्रशिक्षण में पेड न्यूज की पहचान के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा संभावित पेड न्यूज पाये जाने पर की जाने वाली कार्यवाहियों एवं सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी मीडिया सेल ने बताया कि मीडिया सेल के सदस्यों द्वारा राजनैतिक विज्ञापनों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रकाशित एवं प्रसारित होने वाली गतिविधियों पर नज़र रखा जाना होगा एवं आचार संहिता के उल्लंघन विषयों की रिपोर्टिंग पर तुरंत सूचित किया जाना अपेक्षित है। बैठक में एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी, ज़िला एनआईसी प्रबंधक सुभाष ठाकरे, ज़िला ई गवर्नन्स प्रबंधक एवं एमसीएमसी समिति के सोशल मीडिया विशेषज्ञ विकास सिंह, मीडिया प्रतिनिधि राजेश शुक्ला, कैलाश पांडेय एवं मीडिया सेल के सदस्य उपस्थित थे।