पोंडी में हुआ किसान कर्ज माफी की शुभारंभ

Prakash Tiwari- 9406747199

अनूपपुर। 23 जनवरी को कोतमा विधानसभा विधायक सुनील सराफ ग्राम पंचायत पोंडी पहुंचकर शासन के योजनाओं और किसानों के कर्जमाफी की शिविर का शुभारंभ किया गया जहां ग्रामीणों को कृषि संबंधित व कर्ज माफी की जानकारी दी गई। जहां ग्रामीणों में ओमदत्त केवट, रामगोपाल केवट भीसमदेव शर्मा पोंडी सचिव, भोला सिंह, सुरेश गौतम के साथ सैकडो लोग उपस्थित रहे। विधायक ने गांव की कुछ समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। गांव के लोगों विधायक सुनील सराफ से अपनी समस्या के बारे में चर्चा कर बताया कि यहां मुख्य रूप से पानी, सडक व अन्य जरूरत संबंधित समस्याओं का निराकरण करने की बात कही गई।