मृतक व्यक्ति के खाते से राशि आहरित मामला ग्राम पंचायत करपा का

0

Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के अंतर्गत ग्राम पंचायत करपा में पंचायत सचिव भूजलु कुरमेश्वर के द्वारा मृतक व्यक्ति के खाते से राशि आहरित करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की शिकायत ग्राम लोहारिन निवासी रामा बैगा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर से की है। लोहारिन निवासी रामा बैगा ने बताया कि ग्राम पंचायत करपा के सचिव के द्वारा प्रेमलाल बैगा के प्रधानमंत्री आवास की राशि को आहरित कर लिया गया है। जिसकी जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। यह है मामला शिकायत में कहा गया कि ग्राम पंचायत करपा के लोहारिन गांव निवासी प्रेमलाल बैगा पिता मतवार बैगा का प्रधानमंत्री आवास फरवरी 2017 में स्वीकृत हुआ था, जिसकी पीएमआईडी एमपी 1213415 व स्वीकृति क्रमांक एमपी 46004/1/459 है। 24 फरवरी 2017 को हितग्राही के खाते में पीएम आवास की पहली किश्त 40हजार रूपये की राशि के्रडिट हुई थी, 10 मार्च को उक्त हितग्राही प्रेमलाल बैगा की मृत्यु हो गई जिसका प्रमाण-पत्र सचिव के द्वारा जारी किया गया। धोखे में रख मांगा दस्तावेज शिकायत पत्र में बताया गया कि मृत्यु के उपरांत पंचायत सचिव के द्वारा मृतक के भतीजे व मृतक के इकलौते वारिस रामा बैगा से मृतक का बैंक खाता, पासबुक, आधार कार्ड व मृत्यु प्रमाण-पत्र 27 मार्च 2017 को लिया गया था व मृतक के भतीजे से कहा गया था कि मृतक प्रेमलाल बैगा की आवास का राशि भतीजे के खाते में स्थानांतरित कर दी जायेगी। किन्तु पंचायत सचिव द्वारा राशि स्थानांतरित करने के वजाय बैंक से सांठगांठ कर मृतक के नाम से खुद ही 35 हजार रूपये की राशि आहरित कर ली गई। उक्त राशि क्रमश: 30 मार्च को 5हजार, 3 अपै्रल को 10हजार व 2 मई को 20हजार की राशि आहरित की गई है। राशि आहरित करने के बाद मृतक प्रेमलाल के दस्तावेज को सचिव ने भतीजे को वापस कर दिया। इस प्रकार से मृतक प्रेमलाल बैगा की राशि स्थानांतरित नहीं हो सकी। कार्यवाही की मांग आवेदक रामा बैगा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर से मांग कि है कि इसकी जांच करते हुये सचिव भूजलु व संबंधित बैंक के खिलाफ कार्यवाही की जाये जिससे आगे किसी के साथ इस तरह की घटना न हो सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed