मॉडल स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुरl शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में राष्ट्रीय त्यौहार को बडे ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के साथ प्रभात फेरी निकाल कर 70वें गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

आयोजन के दौरान विद्यालनय के प्राचार्य ओमकार सिंह धुर्वे, वरिष्ठ अध्यापक एस के परस्ते, संजय कुमार मिश्रा, बृजवासी वर्मा, सुरेन्द्र रजक, विश्वासराज शुक्ला, श्रीमती अर्चना अवस्थी के साथ विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सभी छात्रों को बूंदी के पैकेट देकर जिले स्तर के कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में पहुंचाया गया। जहां छात्रों ने जिले भर के कार्यक्रम को देखकर आनंद भिभोर हुये, कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी छात्र-छात्राएं अपनी गंतव्य की ओर चले गये।