रामनारायण को पितृशोक
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल । पत्रकार रामनारायण पाण्डेय के पिता राम प्रसाद पाण्डेय का गृह ग्राम जयसिंहनगर में मंगलवार की सुबह 4 बजे निधन हो गया, वह 84 वर्ष के थे, जयसिंहनगर के वार्ड नंबर 8 में स्थित तालाब के पास दोपहर को ज्येष्ठ पुत्र रामलखन पाण्डेय ने मुखाग्रि दी, स्व. श्री पाण्डेय सेवा निवृत्त एसएलआर थे, उन्होंने अपने पीछे 3 पुत्र और 1 पुत्री छोड़ गये, उनके निधन पर पत्रकारगणों ने शोक व्यक्त करते हुए, मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।