रामपुर के जमुना नाला में मिला कोयले का जखीरा
सोहागपुर और अमलाई पुलिस ने 20 टन कोयला किया जब्त
(शुभम तिवारी+7879308359)
शहडोल। अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर इलाके में कोयले का अवैध खनन जमुना नाला के पास किया जा रहा था, पुलिस कप्तान कुमार सौरभ को बुधवार की रात्रि सूचना मिली, जिसके बाद सोहागपुर और अमलाई थाने के बल को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया, मौके पर पहुंची टीम में 20 टन कोयला वाहनों के माध्यम से अमलाई थाना लाते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है, जानकारी के मुताबिक रात्रि 12 बजे से शुरू हुई कार्यवाही सुबह 5 बजे तक जारी रही।
लावारिश मिला कोयला
मौके पर पहुंची टीम ने जब कार्यवाही शुरू की तो जमुना नाले के किनारे लावारिश 20 टन कोयला बरामद किया गया, उक्त कार्यवाही में, अमलाई थाना प्रभारी कलीराम परते, सोहागपुर थाना प्रभारी विकास सिंह, एएसआई वेद प्रकाश तिवारी, राकेश बागरी, प्रधान आरक्षक सुरेश अहिरवार, बालेन्द्र सिंह, आरक्षक संतोष सिंह, निखिल श्रीवास्तव एवं पुलिस लाईन का स्टॉफ कार्यवाही में मौजूद रहा।