शंकू और संगम सोन को कर रहे छलनी
बकही में अवैध रेत के कारोबार का संचालन
(सीतराम पटेल+91 99779 22638 )
अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बकही में सोन नदी को छलनी करने का काम फिर से रेत पुराने रेत चोरों ने शुरू कर दिया है। सुबह से लेकर शाम तक ट्रैक्टरों और डग्गियों के माध्यम से अवैध रेत निकाली जाती है, इसके अलावा शाम ढलते ही बाहर से वाहन बुलाकर सीधे नदियों में उतार दिया जाता है, बताया गया है कि पुराने रेत चोर शंकू अपने गिरोह के साथ फिर से सक्रिय हो गया है, वहीं संगम भी अपने कुनबे के साथ रेत की चोरी में जुटा हुआ है।
वर्दी का संरक्षण
जहां शंकू अपने आपको भाजपा का नेता बताकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है, वहीं शंकू और संगम दोनों को चचाई और अमलाई थानों में पदस्थ प्रभारियों और अधीनस्थ अमलों का संरक्षण हासिल है, बीट में तैनात पुलिसकर्मी जब भी बकही से गुजरते हैं तो दोनों के ठीहों पर कुछ देर आराम करते हैं, जानकारी के मुताबिक बीट प्रभारी के माध्यम से ऊपर तक का हिसाब सेट है, जिसके चलते दोनों चोरो को वर्दीधारियों ने खुला संरक्षण दे रखा है।