श्रद्धा के साथ मनाई गई हरिहर बाबा की पुण्यतिथि

भव्यता के साथ निकाली गई पालकी यात्रा
( दीपू त्रिपाठी +91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली। श्री श्री 1008 संत श्री हरिहर बाबा जी के 14 वें पुण्यतिथि अवसर पर पाली नगर के सगरा तालाब स्थित हरिहर आश्रम में विविध धार्मिक अनुष्ठान किये गए। इस अवसर पर आश्रम में सुबह से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना हवनादि कर पूरे भव्यता के साथ बाबा जी की पालकी यात्रा निकाली गई जो हरिहर आश्रम से आरम्भ होकर पूरे नगर भ्रमण के पश्चात हरिहर आश्रम में सम्पन्न हुआ जहाँ पुन: विशेष पूजा आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग भारी तादात में प्रसाद ग्रहण करने पहुँचे। गौरतलब है कि हरिहर बाबा बीते 13 वर्ष पूर्व 13 मार्च को ब्रम्हलीन हुए थे जिनकी समाधि आश्रम में ही स्थित है। उल्लेखनीय है कि संत श्री हरिहर बाबा के चाहने वाले भक्त महाराष्ट्र मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश उत्तराखंड सहित अन्य जगहों से इस आयोजन में पूरी श्रद्धा के साथ शामिल हुए। मानता है कि जो भी भक्त बाबा के दरबार मे पूरी श्रद्धा से मन्नत लेकर आते है बाबा उनकी मनोरथ की पूर्ति करते है।
रामायण कमेटी ने चढ़ाई चादर
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत हरिहर बाबा के पुण्यतिथि अवसर पर माँ बिरासिनी रामायण कमेटी के द्वारा बाबा की समाधि में चादर चढ़ाई गई जिसमें माँ बिरासिनी रामायण कमेटी के गोपाल पंडा रवि प्रेमचंदानी संजय साहू अभिषेक सिंह कामता विश्वकर्मा काली विश्वकर्मा दादूराम विश्वकर्मा बबलू विश्वकर्मा ओम प्रकाश गुप्ता सहित सभी पदाधिकारी सदस्य व नगर के प्रबुद्ध नागरिक शामिल रहे।