स्टे वायर में फैले करंट से 17 वर्षीय मजदूर की मौत

Ajay Namdev- 7610528522

अनूपपुर। जैतहरी थाना के ग्राम गोरसी में बुधवार की सुबह बिजली विभाग की लापरवाही में निर्माणाधीन नेटवर्क टावर के लिए पहुंची बिजली के खम्भे में लगी स्टे वायर में फैले करंट की चपेट में आकर 17 वर्षीय मजदूर अंकित बैगा पिता रामचरण बैगा निवासी अंजनी की मौत हो गई. घटना दोपहर 12.30 बजे की बताई जाती है। घटना की सूचना गांव की उप सरपंच दुर्गा राठौर ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि गोरसी गांव में नेटवर्क टावर को स्थापित किया गया था, जहां परिसर का बाउंड्रीबॉल नहीं किया गया था इसके लिए मंगलवार को अंकित बैगा सहित दो अन्य मजदूर निर्माण कार्य के लिए आए थे. इसी दौरान कार्य के दौरान स्टे वायर की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. मजदूर की मौत होता देखकर काम कराने वाला ठेकेदार मौके से भाग निकला. पुलिस का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा लगाए गए खम्भे में विभाग ने बिना इन्स्यूलेटर के ही स्टे वायर को बांध दिया था. जिसके कारण उसमें सीधी करंट दौड़ रही थी. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।