स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी को मिला एम्बुलेंस की सुविधा

(Ajay Namdev- 7610528622)

बिजुरी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी में स्वास्थ्य लाभ लेना अब नगर व आस-पास के लोगों के लिए आसान हो गया। 21 जनवरी की शाम कोतमा विधायक सुनील सराफ ने जिला स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से प्राप्त एम्बुलेंस का पूजन कर नगर की जनता को श्रीहनुमान मंदिर चौराहा के समक्ष भेंट किया।कार्यक्रम में खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित नगर की आम जनता और कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायक सुनील सराफ ने कहा कि एम्बुलेंस सेवा आम जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधा का तत्कालिक लाभ पाने का महत्तवपूर्ण सेवा है जिसे स्वास्थ्य विभाग के तरफ से मेरी उपस्थिति में नगर की जनता को सौंपा जा रहा है। विधायक ने कहा कि वो सदैव जनता को सुविधा दिलाने का काम करते रहेंगें तथा विभाग से हर समस्या की जानकारी लेकर उसका उचित निदान करने की पहल करेगें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की सराहना कर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही।