हर नशा घर परिवार समाज में बर्बादी का पैगाम है
(कमलेश मिश्रा+91 96446 20219)
बिजुरी । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यथिति के अवसर पर शासन की ओर से नशा के मुक्ति एवम जनजागरण के उद्देश्य से सरकारी कार्यलयों में स्थानीय पुलिस द्वारा संगोष्टी का आयोजन किया गया। स्थानीय पुलिस की ओर से नगरपालिका एवम चुन्नी लाल खेड़िया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।नपाभवन में मुख्य अतिथि भाजपा जिलामहामंत्री अजय शुक्ला एवम नगर निरीक्षक राधिका द्विवेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों नगरवासियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया। अजय शुक्ला ने लोगो से सभी प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभाव से लोगों को बचाने व स्मैक सहित सभी प्रकार के नशे को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया। नगरनिरिक्षक ने कहा कि शराब,अफीम,भांग,गांजा व चरस सहित अन्य प्रकार के सभी नशे शरीर और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं जिन के सेवन से हर घर,परिवार,समाज, देश बर्बादी के पैगाम की ओर अग्रसर हो रहा है और सभी प्रकार के नशीले पदार्थ लोगों को बुराइयों की ओर ले जा रहे हैं। जिनके माध्यम से नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों के घरों में लड़ाई – झगड़े करना एक आम बात है। इनके परिवार के लोग भी नशे के माहौल में ढलते जा रहे है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस नशा मुक्ति मुहिम में ग्रामीण एवं शहरी लोग भी साथ दे। जिससे ओर शुभारंभ किया गया अभियान उन्नति के शिखर पर पहुंचे और नशे से लोगों के उजडते घर,परिवार,समाज को बर्बाद होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोग आपसी भाईचारे और प्यार प्रेम के साथ रहें तथा लोगों में होने वाले आपसी झगड़ों के समय महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार व झूठे छेड़छाड़ के मामले दर्ज नहीं कराएं। ऐसा करने से महिलाओं की बदनामी होती है। स्कूली छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को कार्यक्रम समापन के अवसर पर नशा मुक्ति की सभा चलाकर समापन किया गया। सभा उपरांत नपाध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह ने आभार ब्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन नपा के कमलेश त्रिपाठी ने किया कार्यक्रम में सचिन जैन , जावेद अहमद ,सतीश शर्मा,सहबीन पनिका ,कलावती रामसिंह,संजीव पांडेय,मनीस मिश्रा,माखन चन्द्रा,दीपक गुपा,मनोज तिवारी सहित पुलिसकर्मी एवं नपकर्मी उपस्थित थे।