24 घंटे के अंदर मशरूके सहित आरोपी गिरफ्तार
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। कोतवाली पुलिस ने ग्राम लमरो के रहने वाले हरिलाल बैगा पिता केमला बैगा के घर से चोरी हुए सोने-चांदी के जेवरात व नगदी जिनकी कुल कीमत 40 हजार रूपये के आस-पास आंकी गई है, घटना कारित होने के 24 घंटे के भीतर ही मशरूके सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। कोतवाली प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि 25 फरवरी की रात जब हरिलाल परिवार सहित बाहर गया हुआ था, तब अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया था, अगले दिन सुबह शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया गया और सूत्रों तथा आधुनिक संसाधनों का उपयोग कर पड़ोस में रहने वाले ध्यान सिंह गोड़ को गिरफ्तार कर उससे चोरी की गई सामग्री भी जब्त कर ली गई, उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक चंदकांत झा, रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय, श्याम सिंह, दिलीप सिंह, आर. विश्वनाथ सिंह, निर्मल मिश्रा, हरेन्द्र सिंह आदि की प्रमुख भूमिका रही।