8 वीं राष्ट्रीय वनौषधि ज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा पेंड्रा में।
जीपीएम- अरपा सोन पर्यावरण सुरक्षा एवं मानव विकास समिति पेंड्रा के तत्वावधान में आयोजित होगी आठवीं राष्ट्रीय वनौषधि ज्ञान संगोष्ठी।
उक्त आयोजन के विषय में अरपा सोन पर्यावरण सुरक्षा एवं मानव विकास समिति के संयोजक पूरन छाबरिया ने हाले हलचल को बताया कि आगामी दिनांक 7 नवंबर से 9 नवंबर तक डाईड पेंड्रा में यह आयोजन होगा
, जिसमें भारत वर्ष के 25 राज्यों से600 वैद्यों की विशाल संगोष्ठी एवं भारत में प्रसिद्ध आयुर्वेद जानकार चिकित्सक, वैज्ञानिक एवं पारंपरिक वैद्यों द्वारा उच्च स्तरीय परामर्श दिया जाएगा साथ योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।
श्री छाबरिया ने जिला जीपीएम में सभी लोगों को आमंत्रित किया है कि अधिक से अधिक संख्या में मौजूद रह कर आयुर्वेद चिकित्सा एवं पारंपरिक ईलाज का लाभ उठाएं।