राजेन्द्रग्राम में खुलेआम जुए का अड्डा , पुलिस की नाक के नीचे चल रहा लाखों का खेल
छत्तीसगढ़ और शहडोल से पहुंच रहे जुआरी, पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल….अनूपपुर। जिले के राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम जुआ खिलाया जा रहा है। धरमदास स्थल के पीछे चल रहे इस जुए के फड़ में हर रोज लाखों रुपये के दांव लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह पूरा खेल पुलिस की नाक के नीचे चल रहा है और स्थानीय पुलिस मौन दर्शक बनी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, इस जुए के फड़ का संचालन बंटी नामक युवक कर रहा है, जो लंबे समय से इस अवैध कारोबार में सक्रिय है। इलाके के लोग बताते हैं कि शाम ढलते ही यह स्थान जुआ प्रेमियों से भर जाता है, जहां नकदी के बंडल, शराब और सट्टे के दांव खुलेआम चलते हैं। जुआ खेलने वालों में न सिर्फ राजेन्द्रग्राम बल्कि चिल्हारी, धीरौल, पटना, सकरा जैसे इलाकों से भी लोग शामिल होते हैं। इतना ही नहीं, छत्तीसगढ़ से भी जुआरी रोजाना यहां पहुंच रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस जुए के फड़ में रोजाना विवाद और झगड़े की नौबत आती है। कई बार नशे में धुत लोग आपस में भिड़ जाते हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका लगातार बनी रहती है। क्षेत्रवासी दबी जुबान में बताते हैं कि पुलिस को इस जुए की पूरी जानकारी है, लेकिन मोटी रकम के बदले मूक दर्शक बनी हुई है।
राजेन्द्रग्राम पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस यदि चाहे तो कुछ ही घंटों में इस पूरे जुए के नेटवर्क को खत्म कर सकती है, लेकिन कार्यवाही की बजाय वह नजरें फेर लेती है। कई बार स्थानीय लोगों ने शिकायतें भी कीं, मगर हर बार जांच की जा रही है कहकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
धरमदास स्थल के आसपास का यह इलाका अब जुआरियों का गढ़ बन गया है, जिससे न केवल युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ रहा है, बल्कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था पर भी असर पड़ने लगा है। ग्रामीणों ने प्रशासन और उच्च पुलिस अधिकारियों से फौरन सख्त कार्यवाही की मांग की है।
लोगों का कहना है कि यदि इस जुए के अड्डे पर शीघ्र छापा नहीं मारा गया, तो क्षेत्र में कोई गंभीर घटना घट सकती है। अब देखना यह है कि क्या पुलिस अपनी छवि बचाने के लिए इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाएगी, या फिर यह जुए का खेल यूं ही कानून के साए में चलता रहेगा।