बिल्डिंग मे लगी भीषण आग, लपटों की आगोश में समाया नवनिर्मित रेस्टोरेंट, अग्निकांड के विकराल होने की पूरी कहानी, सुनिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की जुवानी,जानिए कहां हुई लापरवाही शहर में दर्जनों होटल फायर सेफ्टी के नियमों का उल्लंघन करते हुए चल रहे हैं
बिल्डिंग मे लगी भीषण आग, लपटों की आगोश में समाया नवनिर्मित रेस्टोरेंट, अग्निकांड के विकराल होने की पूरी कहानी, सुनिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की जुवानी,जानिए कहां हुई लापरवाही
शहर में दर्जनों होटल फायर सेफ्टी के नियमों का उल्लंघन करते हुए चल रहे हैं
कटनी।। गुरुवार-शुक्रवार की दरमयानी रात को शहर के बरगवां स्थित रेस्टोरेंट की बिल्डिंग में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई टीमें आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही लेकिन देर रात तक आग पर काबू नहीं हो पाया. रात 3 बजे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
व्यवसायी क्षेत्र रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरगवां में चार मंजिला बिल्डिंग मे मौजूद सिंध बैंक के ऊपरी हिस्से पर गुरुवार-शुक्रवार रात करीब 12 बजे भीषण आग लग गई. जिस समय यह घटना घटी उस समय आसपास की संचालित दुकान और रेस्टोरेंट बंद हो चुका था. इस वजह से कोई भी इस घटना में हताहत नहीं हुआ. आग देखकर रोड से निकल रहे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. कई दमकल वाहन और वॉटर टैंकर मौके पर पहुंच गए और फायर फाइटर्स आग बुझाने की कोशिश करने लगे. आग की लपटें तेज थीं. आग को बेकाबू होते देख मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर इलाके की बिजली सप्लाई बंद करा दी. क्योंकि जिस बिल्डिंग मे आग लगी थी उससे पास दूसरी कई कॉमर्शियल इमारतें हैं, जहां ऑफिस और बैंक संचालित होते हैं. इन सबके बीच फायर सेफ्टी रूल जैसे सवाल फिजां में तैरने लगे हैं। क्या गारंटी है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी? शहर में दर्जनों होटल फायर सेफ्टी के नियमों का उल्लंघन करते हुए चल रहे हैं।
एक कर्मचारी आग की लपटों से घिर था
धधकती बिल्डिंग के ठीक बगल वाली बिल्डिंग में मौजूद एक कर्मचारी आग की लपटों से घिर गया था । आग के बीच कर्मचारी को अंदर फंसा देख पुलिस ने सक्रियता दिखाई और जान हथेली पर रखकर उसे आग की लपटों के बीच से बाहर निकाला।
शॉर्ट सर्किट बना वजह
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंध बैंक के समीप मौजूद एटीएम में शुक्रवार देर रात लगभग साढ़े 12 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने पूरी बिल्डिंग को ही चपेट में ले लिया। बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में नए रेस्टोरेंट का काम चल रहा था। जों जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की बताई जा रही हैं। गनीमत रही कि बीती रात भयावह आग का यह तांडव दिन मे नहीं हुआ वर्ना तस्वीर कुछ ओर ही होती।