पशु तस्करी के लिए मशहूर हुआ अनूपपुर ,पुलिस से सांठगांठ कर बूचड़खाने भेजे जा रहे हैं जानवर

0

न्यामुद्दीन अली 9993839500

अनूपपुर। जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम लपटा से कथित राठौर नामक एक युवक द्वारा इन दिनों तेजी के साथ लगभग प्रतिदिन आसपास के ग्राम पंचायत क्षेत्रों से भारी मात्रा में मवेशियों को लपटा लाया जाता है। और यहां से प्रतिदिन मवेशियों को लोड कर यूपी के बूचड़खाने में भेजा जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लपटा ग्राम पंचायत में रहने वाले कथित राठौर अपने इंडिगो कार से यूपी जाने वाली गाड़ी को फॉलोअप देता जाता है ।सूत्रों ने बताया कि इनके साथ मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने वाले चार अन्य सहयोगी यूपी से संबंध रखते हैं ।और इन्हीं के सह पर पूरा काम होता है।

सूत्र के द्वारा पता चला है कि इन क्षेत्रों से मवेशियों को पार कराने में संबंधित थाना से सांठगांठ कर मवेशियों को चिन्हित जगह से लोड कर पार करवाया जाता है। और लगभग 2 किलोमीटर के एरिया से उक्त वाहन को फॉलो अप इंडिगो कार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed