जल संकट के बीच नगरवासियों को बड़ी राहत — अध्यक्ष मुकेश दुबे के प्रयासों से गौरैला को मिले 4 पानी के टैंकर

0

जीपीएम -3 जून 2025 — भीषण गर्मी और गिरते जल स्तर के कारण गौरैला नगर पालिका क्षेत्र इन दिनों गंभीर जल संकट से जूझ रहा है। ऐसे में नगरवासियों को राहत दिलाने की दिशा में नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे ने सक्रिय पहल करते हुए शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया।

 

श्री दुबे ने जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के जीपीएम दौरे के दौरान जल संकट की स्थिति को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि नगर के विभिन्न वार्डों में पेयजल की भारी किल्लत हो रही है और तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की आवश्यकता है। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि जल संकट से जूझ रहे इलाकों में त्वरित राहत के लिए पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएं।

 

श्री दुबे के प्रभावी हस्तक्षेप और स्पष्ट मांग को देखते हुए मंत्री जायसवाल ने तत्काल चार पानी के टैंकर नगर पालिका गौरैला को प्रदान करने की घोषणा की। यह टैंकर अब शहर के उन क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं जहां जल संकट सबसे अधिक है।

 

*मुकेश दुबे का नेतृत्व और सजगता नगर के नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत बनकर सामने आई है। उन्होंने कहा,*

 

> “नगरवासियों की मूलभूत जरूरतों को लेकर मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। जल संकट अस्थायी हो, इसके लिए हम वैकल्पिक व्यवस्था के साथ-साथ स्थायी समाधान की दिशा में भी काम कर रहे हैं।”

 

 

 

नगर पालिका के इस त्वरित प्रयास की नगरवासियों ने सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इसी प्रकार प्रशासन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सजग रहेगा।

 

स्थायी समाधान की दिशा में कार्य जारी

 

नगर पालिका अध्यक्ष श्री दुबे ने यह भी बताया कि टैंकरों के माध्यम से तात्कालिक राहत देने के साथ-साथ नलकूपों की मरम्मत, बोरिंग की गहराई बढ़ाना, और जल स्रोतों का पुनर्जीवन जैसे कार्यों पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगामी दिनों में जल संकट से स्थायी रूप से निजात दिलाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed