तीसरे दिन नदी में तैरते मिले भाइयों के शव, SDRF की टीम ने निकले शव,गांव में मातम का माहौल

0
शहडोल। जिले के बुढार थाना अंतर्गत ग्राम जरवाही में 3 दिन पहले दो चचेरे भाइयों ने सोन नदी में छलांग लगा दी थी, इसके बाद से ही उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था, आखिरकार SDRF  की टीम को दोनों ही चचेरे भाइयों के शव प्राप्त हो गए हैं, बताया गया कि ग्राम छांटा के सरपंच राघव का पुत्र और भतीजा तथा परिवार का एक अन्य भाई एक साथ किसी कार्य में लगे हुए थे,इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर मन मुटाव हो गया, एक दूसरे से नाराज भाई सोन नदी के पुल तक जा पहुंचे और पहले एक भाई ने छलांग लगा दी, जिसे बचाने के लिए दूसरे भाई ने भी छलांग लगाई, जरवाही पुल से थोड़ी ही आगे बांध बना हुआ है, यहां पानी का अत्यधिक भराव होने के कारण दोनों ही युवकों का पता नहीं चला, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि काफी आगे तक वह दोनों पानी में तैरते हुए नजर आए और उसके बाद दोनों ही पानी में कहीं खो गए, स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों ने काफी समय तक उनकी तलाश की और बाद में SDRF की टीम को बुलाया गया, डैम के पास ही एक भाई का शव SDRF के गोताखोरों को मिला और दूसरे भाई का शव करीब 500 मीटर आगे मंदिर घाट पर तलाश के दौरान निकाल दिया गया है, घटना की सूचना और शवों को बाहर निकाल ले जाने की खबर से चारों तरफ से लोग बड़ी संख्या में आए ईखट्टे हो रहे हैं, बुढार पुलिस और थाना प्रभारी संजय जयसवाल अपनी टीम के साथ यहां व्यवस्था को संभालने में जुटे हुए हैं, गांव के सरपंच और उसके भतीजे की एक साथ ही मौत से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। जिले में हुई जबरदस्त बारिश में नदी नालों में डूबने से जिले में अब तक 4 लोगो के मौत हो चुकी है ।
बुढार थाना क्षेत्र के रहने वाले छांटा गांव के सरपंच राघव सिंह गोड का पुत्र आकाश सिंह गोड अपने चाचा दुर्गा का बेटा चचेरा भाई दीपक सिंह गोंड के साथ बुढार में घूम रहे थे ,तभी किसी बात को लेकर दोनों में मामूली विवाद हुआ, और दोनों बुढार के ग्राम जरवाही में स्थित सोन नदी पहुंचे जहां दीपक ऊपर से छलांग  लगा दिया, भाई को नदी में कूदा देख कर उसे बचाने के लिए आकाश सिंह भी नदी में छलांग लगा दिया, दोनो नदी में कुछ देर तक तैरते रहे ,फिर कुछ देर बाद दोनो भाई देखते देखते पानी में लपटा हो गए, मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची बुढार पुलिस व SDRF की 10 सदस्यीय टीम शाम से उनकी तलास में जुटी है।  लेकिन अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं लग सका है।  आपको  बता दे कि जिले में हुई जबरदस्त बारिश में नदी नालों में डूबने से जिले में इससे पहले अब तक 4 लोगो के मौत हो चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed