प्रधानमंत्री से सांसद ने की सौजन्य भेंट,अमरकंटक आने का दिया न्योता

0
शहडोल। सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने शहडोल संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की है। सांसद श्रीमती सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वीं  लोकसभा निर्वाचन उपरांत विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, हम सभी के मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के बुलावे पर आज प्रधानमंत्री निवास, दिल्ली मे मै अपनी बेटी तासु के साथ मुलाकात कर उनका स्नेहिल आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया है।
मुलाक़ात के दौरान  प्रधानमंत्री से शहडोल मे सैनिक स्कूल, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स खोले जाने हेतु एवं कोयला खदानों के उत्खनन पश्चात खाली जमीनों का विकास कार्यों मे इस्तेमाल करने व शहडोल संसदीय क्षेत्र की समस्या और आगामी विकास कार्यों के लिए चर्चा की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री  को मां नर्मदा उदगम कुंड का छाया चित्र एवं पद्मश्री श्रीमती जोधैया बाई जी द्वारा बनाई गई बैगा चित्रकारी भेंट कर अमरकंटक आने का न्योता दिया ।
  उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 उपरांत सांसद हिमाद्री सिंह अपने संसदीय क्षेत्र और दिल्ली में लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने इससे पूर्व क्षेत्र में रेल सेवा विस्तार को लेकर रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से भेंट की और उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी। उनकी इस सतत सक्रियता का लाभ आने वाले समय में शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed