वृक्षों से ही जीवन संभव है, एक पौधा रोपित करना हम सभी का दायित्व : मुकेश श्रीवास्तव
रिलायंस सी.बी.एम. प्रोजेक्ट लालपुर द्वारा नवलपुर में किया गया वृहद वुक्षारोपण
शहडोल। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत रिलायंस सी.बी.एम. प्रोजेक्ट लालपुर के अंतर्गत ग्राम नवलपुर जी.जी.एस. 10 के विशाल परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों को रोपित किया गया, और पौधों की रक्षा का संकल्प लिया गया।
वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ म. प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिजनल ऑफिसर मुकेश श्रीवास्तव एवं रिलायंस सी.बी.एम. प्रोजेक्ट के साइट हेड राजेश वर्मा नें आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पीपल के पेड़ को रोपित कर किये।
एक पेड़ मां के नाम आयोजित कार्यक्रम अवसर पर – पीपल, बरगद, महुआ, कटहल, जामुन, आंम, अमरूद, नीबू सहित विभिन्न प्रजाति के लगभग 400 सौ छायादार एवं फलदार पौधे रोपित किया गया।
इस अवसर पर म. प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहाकि वृक्षों से ही जीवन संभव है, और प्रत्येक नागरिकों का कर्तव्य है कि कम से कम एक वृक्ष लगायें।
उन्होनें कहाकि भारत सरकार एवं म. प्र. शासन द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की गई है, जो एक प्रशंसनीय पहल है, और इस अभियान के माध्यम से पूरे देश एवं प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
रिलायंस सी.बी.एम. प्रोजेक्ट के साइड हेड राजेश वर्मा ने – सी.बी.एम. प्रोजेक्ट के माध्यम से पर्यावरण के लिये ग्रामींण अंचलों में किये जा रहे सतत प्रयासों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया, और उन्होंनें कहाकि – वृक्षारोपण एक पुनीत कार्य है जिसमें सभी के भागीदारी की नितांत आवश्यक्ता है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम अवसर पर सी.बी.एम. प्रोजेक्ट के एस.एंड.ओ.आर. हेड बलदेव पांडेय, लाइजनिंग हेड – विजित झा, सी.एस.आर. हेड राजीव श्रीवास्तव, उद्यानिकी विशेषज्ञ – पूणेंश का के सांथ ही विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।