शाम 5 बजे चिकित्सक निकलेंगे शहडोल में कैंडल मार्च, कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई घटना का मामला
(अनिल तिवारी)
शहडोल। कोलकोता में महिला चिकित्सक के साथ बलत्कार एवं हत्या की गयी और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पर अन्य चिकित्सको के ऊपर गुंडागर्दी की गयी, इसी के विरोध में आज दिन शाम पांच बजे से शांतिपूर्ण प्रदर्शन एवं कैंडिल मार्च का आयोजन किया जा रहा है, कैंडिल मार्च जय स्तम्भ से प्रारम्भ होकर गाँधी चौक तक जाएगी। प्रदर्शन को शांतिपूर्ण सफल बनाने में नगर वासियों के सहयोग की अपील की गई है।