मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन: कोलकाता में हुई घटना के बाद शहडोल में जूनियर डॉक्टर्स ने बंद रखी ओपीडी, सीनियर डॉक्टर्स ने भी दिया समर्थन
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240817-WA0008.jpg)
पूरा देश है स्तब्ध
डॉक्टर जितेंद्र शर्मा ने कहा कि इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है। डॉक्टर प्रदीप पाठक ने कहा कि इस क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डाक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है। इस तरह का माहौल देखकर, जिससे अंदर तक आत्मा हिल गई है। जूनियर डॉक्टर्स ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपितों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।
आखिर हम कहां सुरक्षित हैं फिर
डॉक्टर आरडी खरात ने कहा कि इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कालेज जैसी जगह पर डाक्टर्स सुरक्षित नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें। निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल दिख रहे हैं।कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर राजनैतिक दल,हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे।