पार्षदों की पहल से कई दिनों से बंद रेलवे मार्ग पर आवागमन प्रारंभ, रेलवे के अधिकारी ने खड़े होकर कराया कार्य
अनूपपुर। जिले के अमलाई स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 4 ऑटो स्टैंड की तरफ रेलवे के मार्ग पर बरसात का पानी भर गया था जिससे आवागमन बाधित हो गई थी जिसे वार्ड क्रमांक 6 और 7 के पार्षद पवन चीनी एवं सुंदर बाई विश्वकर्मा द्धारा लगातार रेलवे के आला अधिकारियों को सूचित करते रहे और कुछ महीने पहले ही अमलाई रेलवे कॉलोनी और कालरी के कॉलोनी के नाली के परेशानी साथ ही प्लेटफार्म नंबर चार की तरफ जल जमाव को लेकर अमलाई स्टेशन में ज्ञापन भी सौंपा गया था जिस पर अधिकारियों ने जल्द काम करने की बात भी कही थी लेकिन मामला जस का तश पड़ा हुआ था जिसे एक बार फिर से समाजसेवी पवन चीनी और वार्ड क्रमांक 6 के महिला पार्षद सुंदरबाई विश्वकर्मा ने संज्ञान में लाया था जिस पर तत्काल आई डब्लू के अधिकारी अरविंद ने जनहित में और रेलवे लाईन के समीप जल जमाव के कारण संभावित घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाते हुए जेसीबी लगवा कर नाली की खुदाई कर पानी निकासी के लिए रास्ता बनाया गया है जिससे अभी गड्ढे नुमा जगह पर पानी का जल जमाव कम हो गया है और अब लोग उक्त जगह से आ जा सकते हैं अभी कुछ दिन पहले ही लग रहा था कि कोई बड़ा हादसा, स्कूली वैन या ऑटो लबालब रोड के उपर तक भरे हुए जल का शिकार ना हो जाए और जान माल का खतरा बना हुआ था। वही अमलाई कालरी के कॉलोनी में भर रहे पानी के व्यवस्था के लिए जल्द ही रेलवे प्रशासन के द्वारा नाली निर्माण कराने की बात भी अधिकारी द्वारा बताई गई है निश्चित रूप से पार्षदों के कार्य से संभावित खतरे टल गए है वहीआवागमन भी सुचारू रूप से प्रारंभ हो पाएगा इस सराहनीय कार्य के लिए लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा भी की है।