चोरों की इमोशनल कहानी…..मोटर सायकल से जाना था घर, नही थे पैसे, तो कर ली मोटर सायकल चोरी मोटर सायकल के चोरी के मामले में तहकीकात करते हुए पुलिस ने पड़ोसी जिले उमरिया से पकड़े 2 चोरो

चोरों की इमोशनल कहानी…..मोटर सायकल से जाना था घर, नही थे पैसे, तो कर ली मोटर सायकल चोरी
मोटर सायकल के चोरी के मामले में तहकीकात करते हुए पुलिस ने पड़ोसी जिले उमरिया से पकड़े 2 चोरो
कटनी।। माधवनगर पुलिस ने माधवनगर क्षेत्र में हुई एक मोटर सायकल के चोरी के मामले में दो चोरो को जिला उमरिया से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोर माधवनगर के कैम्प में मजदूरी का काम करने आये थे 11 अप्रैल 25 के रात 10 बजे चोरी की घटना को अंजाम देते हुए शनि चौक माधवनगर से एक मोटर सायकल चुरा ले गये। चोरों के पास से मोटर सायकल कीमती 50 हजार रूपये की बरामद की गई है।
इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरभ दास पिता शंभु दास उम्र 30 साल निवासी संजय नगर माधवनगर ने थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 अप्रैल 2025 के रात्रि करीब 09.30 बजे अपने दोस्त साहिल आहूजा के घर शनि चौक गया था जहाँ पर उसने अपनी मोटर सायकल पेशनप्रो MP 21 ML 6703 घर के बाहर खड़े करके उससे मिलने घर के अंदर गया और जब बातचीत करके रात करीबन 11 बजे घर से बाहर आया तब अपनी मोटर सायकल जगह पर नही पाया। जिसकी रिपोर्ट थाना मे दर्ज कराई गईं। माधवनगर पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 336/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का मामला पजीबद्ध कर अज्ञात चोरो की तलाश के लिए पुलिस टीम बनाकर मुखबिर तंत्र को लगाया गया वरिष्ट अधिकारीगण के मार्गदर्शन में पुलिस टीम व्दारा घटना स्थल के आसपास एवं शहर के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये जहाँ संदेहियों की तलाश करते पुलिस जिला उमरिया तक पहुँच गई जहाँ पर संदेही भूपेन्द्र सिंह पिता ध्यान सिंह उम्र- 27 वर्ष व निरंजन सिंह पिता सुखनंदन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम करौंदी थाना कोतवाली जिला उमरिया से पकड़कर पूछताछ करने पर चोरी की घटना को स्वीकार किया है।
मोटर सायकल खरीदने के लिए उतने पैसे नही थे तब दोनों मिलकर बनाया चोरी का प्लान
पकड़े गये चोरो ने पूछताछ के दौरान दाल मिल माधवनगर में उमरिया से काम करने के लिए आये थे जिनको अपने घर मोटर सायकल से ही जाना था लेकिन चोरो के पास मो0सा0 खरीदने के लिए उतने पैसे नही थे तब दोनों मिलकर प्लान बनाये और शनि मंदिर के पास घर के बाहर खड़ी मो0 सा0 चोरी कर लिये और मोटर साइकल अचानक खराब होने पर माधवनगर के जंगल में ही खड़ा करके फरार हों गए।
यह सफलता अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस द्वारा थाना माधवनगर अंतर्गत चोरी गयी मोटर सायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस कार्यवाही मे सउनि यज्ञनारायण सिंह, आकेश तिवारी, अनूप सिंह, राघवेन्द्र राजपूत, लोकेन्द्र सिंह, उमाशंकर तिवारी, विनोद विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।