प्रधानमंत्री का भ्रामक वीडियो भेजने पर एफआइआर दर्ज

थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मामला
सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल – प्रधानमंत्री की एडिट वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने के मामले में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए राकेश कुशवाहा पिता सुरेश प्रसाद कुशवाहा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम पंचगाव ने थाना कोतवाली में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र दिया, जिसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वीडियो एडिट कर भ्रामक वीडियो वायरल किया जा रहा है। इस विषय में कांग्रेसी नेता यादवेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम पोस्ट सिंहपुर थाना सिंहपुर जिला शहडोल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा गया है कि इनके द्वारा कांग्रेसी नेताओं का संरक्षण में रहकर देश के प्रधानमंत्री एवं देश के बलिदानी शहीद सैनिकों के संबंध में राष्ट्र विरोधी भ्रामक मैसेज फैलाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। शिकायत कर्ता का कहना है कि 13 मई को यह वीडियो दोपहर 12 बजे शिवनारायण द्विवेदी के फोन से सेंड किया गया है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सिंहपुर राकेश कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष सिंहपुर भानुप्रताप नापित, मंडल महामंत्री राकेश कोल, उपाध्यक्ष प्रदीप पटेल ने कोतवाली में आकर लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहित बीएनएस की धारा 352, 197 एवं 162 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच एएसआइ राजेंद्र प्रसाद तिवारी कर रहे हैं।