नगर पालिका परिषद धनपुरी के वार्डों का निरीक्षण, नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश

0

सूरज श्रीवास्तव
8450054400

धनपुरी। नगर पालिका परिषद धनपुरी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभात बरकड़े ने आज वार्ड क्रमांक 17 और 18 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नागरिकों को हो रही असुविधाओं का संज्ञान लिया और वार्ड में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिन्हें गंभीरता से सुनते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी बरकड़े ने तत्काल समाधान के लिए संबंधित वार्ड प्रभारी को निर्देश दिए। उन्होंने वार्डों में चल रहे घर-घर कचरा संग्रहण अभियान के अंतर्गत नागरिकों से अपील की कि वे गीला और सूखा कचरा अलग-अलग दें। साथ ही, उन्होंने सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग न करने की भी अपील की।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नागरिकों से साफ-सफाई में सहयोग करने और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ शहर के निर्माण में नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है।

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *