वर्सी महोत्सव में महापौर ने सत्संग में सतगुरू से लिया आशीर्वाद

0

वर्सी महोत्सव में महापौर ने सत्संग में सतगुरू से लिया आशीर्वाद
कटनी। माधवनगर में सतगुरु बाबा माधवशाह बाबा नारायणशाह क़े दो दिवसीय वर्सी महोत्सव में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वर्सी महोत्सव के दूसरे दिन बडी संख्या में अनुयायियों की भारी भीड उमडी. कटनी सहित जबलपुर के जनप्रतिनिधियों ने सतगुरु बाबा ईश्वरशाह से आशीर्वाद लिया। नगर निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी, विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन,पूर्व जिलाध्यक्ष चमन लाल आनंद, सुनील उपाध्याय, सुमन राजू माखीजा पार्षद,ईश्वर बहरानी, गोविंद चावला, शिब्बू साहू,हीरा सहजवानी, प्रकाश आहूजा,निरंजन पंजवानी,पंकज आहूजा,सोनू नागवानी,वीरू तीर्थानी, हरे माधव दरबार क़े सेवादार दिनेश जैसवानी, प्रीतम सिद्धवानी सहित बडी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। दो दिवसीय वर्सी महोत्सव पर निगम द्बारा साफ सफाई शुद्ध पेयजल,प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *