अब टैलेंट हंट के जरिए कांग्रेस करेगी प्रवक्ताओं का चयन, पार्टी ने लॉन्च किया ‘यंग इंडिया के बोल’ का नया सीजन

उन्होंने बताया कि इस वर्ष यह कार्यक्रम हमारे देश के सामने खड़ी दो गंभीर और चिंताजनक समस्याओं पर केंद्रित होगा, जिसमें बेरोजगारी की चौंकाने वाली वृद्धि और नशे की अनियंत्रित समस्या और चुनौतियों का समाधान इस कार्यक्रम के माध्यम से हम मिलकर करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत प्रवक्ता खोज कार्यक्रम भी शुरू किया गया है, ताकि युवाओं, छात्रों,जमीनी कार्यकर्ताओं और राजनीति के प्रति उत्साही लोगों को एक मंच प्रदान किया जा सके. इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।
ऐसे होगा चयन
उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्लेटफार्म मिल सके, यह हमारी मंशा है. ऐसा कर नौजवान राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर पार्टी के प्रवक्ता बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें हमारे दो टॉपिक है, बेरोजगारी और नशा, जिस पर युवाओं को एक से डेढ़ मिनट का वीडियो बनाकर प्रस्तुत करना होगा. इसके बाद प्रतिभागियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आमंत्रित किया जाएगा.इसके बाद उन्हें भारतीय युवा कांग्रेस के राज्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का अवसर प्रदान किया जाएगा. साथ ही 5 हजार रुपए तक के नगद पुरुस्कार भी दिए जाएंगे। उक्त कार्यक्रम में अभिषेक शुक्ला, सनी खान, सोनू चौबे, नमो गर्ग एवं अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।