ऑपरेशन शिकंजा : कप्तान के मार्गदर्शन में सूदखोरों पर चलेगा डंडा,थानों में कल से लगेंगे शिविर
शहडोल। जिले के कोयलांचल के तीनों थानों में कल रविवार से से अगले तीन दिनों तक ऑपरेशन शिकंजा के तहत शिविर लगाए जाएंगे,पुलिस विभाग कोयलांचल के थानों से लगातार सूदखोरी की शिकायतें मिलने और पुलिस के खुफिया तंत्र के पास अंचल में बढ़ रहे सूदखोरी के कारोबार की जानकारी आ रही थी,बताया गया की इस पर लगाम लगाने के लिए शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन पर पुलिस अनुभाग धनपुरी क्षेत्र में तीन दिनों तक सिविर लगाए जाएंगे,पुलिस विभाग ने अपील की है कि जो भी व्यक्ति सूदखोरों से परेशान है या सूदखोर उसे परेशान कर रहे हैं, उनकी शिकायत अलग से सुनने और त्वरित न्याय दिलाने के लिए पुलिस विभाग के द्वारा शिविर लगाए जाने हैं ।
इसकी शुरुआत कल रविवार से ही हो जाएगी, इस संदर्भ में अलग-अलग स्थान में अलग-अलग टीमों को तैयार करके उन्हें यह जवाबदारी सौंपी गई है, गौरतलब है कि पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार आ रही शिकायतों के निराकरण के लिए तरह-तरह की शिविर लगाए गए हैं, हालांकि पुलिस ने अभी कोई नाम या ऑपरेशन स्पष्ट नहीं किया है।
लेकिन यह माना जा रहा है कि पूर्व की तरह ऑपरेशन शिकंजा में एक बार फिर गरीबों के साथ ही रहे अन्याय की लड़ाई पुलिस खुद सामने आकर लड़ेगी और उन्हें न्याय दिलाएगी, पुलिस विभाग की ओर से यह अपील की गई है कि बिना किसी संकोच और झिझक के आगे होकर शिकायत के साथ निवारण शिवरों में पहुंचे हैं और मध्य प्रदेश पुलिस सदैव आम जनों की जन सेवा के लिए समर्पित रही है और रहेगी भी।