दंगाई बने पुलिस कर्मियों द्वारा उत्पात मचाते हुए की गईं पत्थर बाज़ी:-बलवा मॉक ड्रिल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं आपात परिस्थिति से निपटने के पुलिस बल की तैयारी

0

दंगाई बने पुलिस कर्मियों द्वारा उत्पात मचाते हुए की गईं पत्थर बाज़ी:-बलवा मॉक ड्रिल
सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं आपात परिस्थिति से निपटने के पुलिस बल की तैयारी
कटनी।। आगामी त्योहारों अनंत चतुर्दशी/गणेश प्रतिमा विसर्जन को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु पुलिस द्वारा तैयारियां की जा रही है। सभी पर्व शांति पूर्ण ढंग सम्पन्न कराये जाने एवं किसी भी प्रकार की आपात परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तैयारी परखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में झिंझरी पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में बलवा मॉक ड्रिल पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर, डीएसपी मुख्यालय उमराव सिंह के मार्गदर्शन में कराई गयी। बलवा मॉक ड्रिल के दौरान दंगाई बने पुलिस कर्मियों द्वारा उत्पात मचाते हुए पत्थर बाज़ी की गई। बलवाइयों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पार्टियों जिनमें कैन, लाठी , अश्रु गैस पार्टी शामिल थी उनके द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई। मॉक ड्रिल में टियर गैस एवं वज्र वाहन द्वारा दंगाई बने पुलिस कर्मचारियो को तितर-बितर करने के लिये अश्रु गैस के गोले चलाए गये। पुलिस की सख्ती एवं अश्रु गैस के प्रभावी उपयोग के कारण दंगाई भाग खड़े हुए। जिसके बाद जीवन रक्षक उपकरणों से लैस एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित बल को ऐसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने कहाँ कि हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। कार्यवाही से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो तथा असामाजिक तत्वों/गुण्डे बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिये। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान बलवा सामग्री हेलमेट,बॉडीगार्ड ,जाली,केन इत्यादि सदैव पास में रखने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *