एक 50 वर्षीय प्रौढ़ महिला से 29 किलो 300 ग्राम प्रतिबंधित गांजा बरामद पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक 50 वर्षीय प्रौढ़ महिला से 29 किलो 300 ग्राम प्रतिबंधित गांजा बरामद पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।। कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक प्रौढ़ महिला को 29 किलों से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. यह महिला गांजा लाकर इसकी सप्लाई करने आई थी . बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 3 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा का कहना है कि मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत कोतवाली पुलिस ने गांजा बरामद किया है साथ ही अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है. सीएसपी ख्याति मिश्रा और कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा के मुताबिक रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम ललितपुर देवगांव निवासी 50 वर्षीय पिंडई बाई पारधी पिता चमाली पारधी गांजा खेप लेकर उसकी डिलेवरी देने कटनी आई थी। महिला के विरुद्ध नारकोटिक्स ऐक्ट की धारा 8, 20 के तहत कार्रवाई की गई है। सीएसपी ख्याति मिश्रा ने बताया की मुखबिक के बताए हुलिया वाली महिला को फोरेस्टर ग्राउण्ड मे बैठी मिलने पर घेराबंदी करके पकड़ा गया। संदेहिया से उसका नाम व पता पूछने पर अपना नाम- पिंडई बाई पारधी पति चमाली पारधी जाति आदिवासी उम्र 50 साल निवासी ललितपुर देवगांव थाना रीठी जिला कटनी की होना बतायी। संदेहिया की तलाशी महिला पुलिस अधिकारी द्वारा लेने पर अपने पास रखे पीले रंग की दो प्लास्टिक की बोरियो में पालीथिन के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। मौके पर ही तौल किए जाने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की मात्रा 29 किलो 400 ग्राम पाई गई जिसका बाजार मूल्य तीन लाख रुपए है। आरोपिया को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया और थाना कोतवाली में एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। आरोपिया से पूछताछ जारी है तत्पश्चात आरोपिया को न्यायालय पेश किया जाएगा।