राजीव ज्योति यात्रा का अनूपपुर में किया गया जोर दार स्वागत

0

गिरीश राठौर

राजीव ज्योति यात्रा का अनूपपुर में किया गया जोर दार स्वागत

अनूपपुर/,पूर्व प्रधानमंत्री-भारत रत्न दिवंगत राजीव गांधी की स्मृति में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू की गई ‘राजीव ज्योतियात्रा का नेतृत्व एम.सैमुअल डिरावियम अध्यक्ष,उत्तरी चेन्नई पूर्वी जिला कांग्रेस कमेटी चेन्नई के द्वारा किया जा रहा है।राजीव ज्योति यात्रा’ 16 अगस्त दिन बुधवार को अनूपपुर पहुंची.

अनूपपुर में यात्रा का कांग्रेस कमेटी ने स्वागत किया|.राजीव ज्योति यात्रा तमिलनाडु 9 अगस्त को प्रारंभ होकर चेन्नई उड़ीसा झारखंड छत्तीसगढ़ होते हुए आज मध्य प्रदेश के अनूपपुर का मुख्यालय इंदिरा तिराहे में पहुंची जहां कांग्रेसियों ने राजीव ज्योति यात्रा का स्वागत गर्म जोशी से किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी के साथ ही जिला कार्यवाहक अध्यक्ष करतार सिंह, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यवाहक अध्यक्ष रामलाल पटेल जी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सोनी जी, जनपद पंचायत जैतहरी अध्यक्ष राजीव सिंह, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष हेमराज सिंह परस्ते, राजूराम पटेल, विनयकांत प्रजापति, मनोज पटेल, ने किया |किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि यह यात्रा कटनी, सागर के रास्ते सागर बीना झांसी ग्वालियर से होते हुए दिल्ली अगामी 20 अगस्त को राजीव जी की जयन्ती पर नई दिल्ली पहुंचकर समाप्त होगी.|

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व के शांति दूत दिवंगत राजीव गांधी के विचारों और देश के प्रति उनके योगदान को आम जनता तक पहुंचाने एवं देश के प्रति निष्ठा व समर्पण की भावना को प्रचारित करना है राजीव ज्योति यात्रा |इंदिरा तिराहा से चेतना नगर अमरकंटक तिराहा, विवेकानंद स्मार्ट सिटी होते हुए नगर भ्रमण कर शहडोल के लिए रवाना हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *