रील बनाने से ज्यादा जरूरी आपके जीवन की सुरक्षा है कृपया सुरक्षा से समझौता न करें -दिलीप पाण्डेय
उमरिया।जीवन बहुमूल्य है क्षणिक सुख हेतु खतरनाक स्टंट करते हुए अपने जीवन को जोखिम में ना डालें lभाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने युवाओ से अपील करते हुए कहा है कि रील से ज्यादा महत्वपूर्ण आपकी रियल लाइफ है रील -शॉर्ट वीडियो बनाने के चक्कर मे अपना जीवन जोखिम में न डाले। सोशल मीडिया पर न्यूज़ चैनलों पर रोज ऐसी खबर आती है कि रील बनाने के चक्कर मे हादसे का शीकर हुए,तैराकी करने गए थे किंतु पानी के तेज बहाव में बह गए बाइक चलाते समय रील बनाना पड़ा भारी, इत्यादि। युवा/युवतियों से विशेष निवेदन है कि रील से ज्यादा जरूरी आपके जीवन की सुरक्षा है। किसी भी कीमत पर जान जोखिम में डालकर रील न बनाये इंस्टट न करे। जल भराव वाले इस्थानो पर वा खतरनाक इस्थानो पर थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। रील आदि ऐसे कृत्यों में अनमोल जीवन को न खोए। गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक नियमो का पालन करे देखा जा रहा है कि वीडियो बनाने के चक्कर मे कई जीवन समय के पहले ही समाप्त हो गए। साथ ही माता पिता को भी इस दिशा के ध्यान देना होगा। छोटे छोटे बच्चो को मोबाइल देकर वह कर क्या रहे है किन गतिविधियों में उनकी संलिप्तता है यह देखना भूल जाते है जिसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते है।अगर आप में भी सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर अपलोड करने की दीवानगी है तो संभल जाएं। कहीं रील्स बनाने के चक्कर में आपकी रियल लाइफ दांव पर ना लग जाए। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि पर रील्स अपलोड करने का खुमार हर आयु वर्ग के लोगों पर दिखायी दे रहा है। ख़ासकर युवाओं पर तो सबसे ज्यादा। यही वजह है कि कुछ सेकंड्स की रील्स बनाने के लिए वे किसी भी तरह का जोखिम लेने में पीछे नहीं हटते और होश खो बैठते हैं। ऐसे में हादसा होने का डर रहता है। रील्स बनाने में सबसे आगे युवा है साथ ही बच्चे और बुजुर्ग भी पीछे नहीं सोशल मीडिया पर रील्स का क्रेज देखने को मिल रहा है। खासकर युवा तो इसके पीछे दीवाने है ये एक तरह का एडिक्शन बनता जा रहा है। लोग रील्स बनाने में इतने मस्त हो जाते हैं कि उन्हें पता नहीं चलता कि वे कहां हैं। होश खो बैठते हैं। यदि नहीं संभले तो अपने साथ ऐसे लोग दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल सकते हैं।2-4 मिनट की वाहवाही और कुछ लाइक्स के लिए ऐसे कदम न उठाएं जिसके बाद आपके परिजनों के पास रोने के शिवा कुछ बचे न। आप सिर्फ अपने नही अपनो के लिए भी सोचिए आप कही गए है तो आपके आने का इंतजार आपके परिजनों को भी रहता है। आप चित्रवान नही चरित्रवान बने चित्र या चल चित्र कुछ दिनों में पुराना हो जाएगा किन्तु आप चरित्र सम्पन्न है कुशाग्र है जीवन मे सफलता का परचम लहरा रहे है तो आप स्वयं ,अपने माता पिता का कुल का ग्राम जिले का प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे है। अतः रील आदि से ज्यादा महत्वपूर्ण आपकी सफलता है। जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि जिले में हुई झमाझम बारिश के बाद नाले नदी और जल भराव वाले इस्थानो पर न जाये। किसी भी कीमत में ,पुल या/रपटा के ऊपर पानी होने पर उसे पार न करे। उफान भरी नदी में तैरने या रील बनाने के चक्कर में ऐसा कोई खतरा मोल न ले जो समस्या बन जाये। आप जागरूक युवा है भारत का भविष्य आपके कंधों में है आप ही स्वर्णिम भारत के निर्माता है युवाशक्ति से ही राष्ट्र शक्तिमान बनेगा आपके कार्यो से राष्ट्र का स्वाभिमान बढेगा। मानव जीवन अनमोल है इसे पाकर जीवन की सार्थकता सिद्ध कीजिये।