शहडोल जा रहे खरीदी में..!! तो आपकी समस्या दूर करेगी यह खबर
(अनिल तिवारी)
शहडोल। आज से हिन्दुओं के महापर्व दीपावली की शुरुवात हो जाएगी, आज धनतेरस है, कोरोना संक्रमण काल की दस्तक के बाद आज पहला मौका है जब बाजार खुलकर ग्राहकों की आगवानी को तैयार है…शहडोल के व्यापारियों ने भी इसको लेकर पूरी तैयारियाँ की हुई हैं।
पर्व में खरीदी को लेकर आज बाजारों में सम्भावित भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने पार्किंग की अलग व्यवस्था की है।
आज से लेकर 14 नवम्बर दीपावली के दिन तक शहडोल शहर के बाजार क्षेत्रों में आने वाले नागरिकों हेतु राजेन्द्र टाकीज (अम्बेडकर चौराहा) की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन, न्यू गाँधी चौक से जैन मंदिर की ओर नही जा सकेगें। जिनकी पार्किंग व्यवस्था रघुराज स्कूल मैंदान में की गई है । इन्द्रा चौक से बाजार की ओर आने वाले चार पहिया वाहनो की पार्किंग व्यवस्था फारेस्ट चौक से जाकर मोहनराम तालाब में की गई है। रेल्वे स्टेशन जाने वाले नागरिको के लिये बुढ़ार चौक से सिंहपुर रोड, नई दुनिया प्रेस तिराहा, दरभंगा चौक होकर जाने की व्यवस्था रहेगी। इसी तरह रेलवे स्टेशन से शहर में आने के लिये भी दरभंगा चौक , इन्द्रा चौक होकर जाना होगा। संपूर्ण बाजार क्षेत्र न्यू गाँधी चौक, गंज, पुराना गाँधी चौक, पंचायती मंदिर, जैन मंदिर, पुराना सराफा में चार पहिया वाहनों का आवागवन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।