एसपी ने कहा लोग रहे सुरक्षित इसलिए निकली पुलिस, बदमाश या तो गलत काम छोड़ दे या फिर शहर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के परिपेक्ष में पुलिस नें की फुट पेट्रोलिंग

एसपी ने कहा लोग रहे सुरक्षित इसलिए निकली पुलिस, बदमाश या तो गलत काम छोड़ दे या फिर शहर
कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के परिपेक्ष में पुलिस नें की फुट पेट्रोलिंग
कटनी।। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के परिपेक्ष में थाना कोतवाली एवम थाना रंगनाथनगर क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग किया गया। फुट पेट्रोलिंग के दौरान श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक , श्रीमती संध्या ठाकुर रक्षित निरीक्षक , आशीष शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली, अभिषेक चौबे थाना प्रभारी कुठला, नीरज दुबे थाना प्रभारी एनकेजे, नवीन नामदेव थाना प्रभारी रंगनाथनगर एवम चौकी प्रभारीगण व पुलिस बल सहित फुट पेट्रोलिंग की गई, फुट पेट्रोलिंग के दौरान अपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों को भी चेक किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने इन स्थानों क़े क्षेत्र भ्रमण कर गुंडा बदमाश सहित अवैध कारोबार में संलिप्त ठिकानों पर दबिश दी । फरार वारंटी आरोपियों के घर में पुलिस नें जांच की , सीएसपी ख्याति मिश्रा, 5 थानों के प्रभारी सहित 30 से अधिक पुलिस बल इस फुट पेट्रोलिंग में शामिल रहा । एसपी ने कहा लोग रहे सुरक्षित इसलिए निकली पुलिस, बदमाश या तो गलत काम छोड़ दे या फिर शहर।