जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता सुधाकर चतुर्वेदी (मुन्नु भइया) का 80 वर्ष की आयु मे दुःखद निधन,पिछले कुछ समय से चल रहे थे अस्वस्थ,पूर्वमंत्री एवं विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने जताया शोक
जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता सुधाकर चतुर्वेदी (मुन्नु भइया) का 80 वर्ष की आयु मे दुःखद निधन,पिछले कुछ समय से चल रहे थे अस्वस्थ,पूर्वमंत्री एवं विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने जताया शोक
कटनी। शहर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता सुधाकर चतुर्वेदी (मुन्नु भइया) का आज सुबह दुःखद निधन हो गया। लगभग 80 वर्षीय वयोवृद्ध अधिवक्ता सुधाकर चतुर्वेदी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और चिकित्सकों की सलाह पर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। बताया जाता है कि कल 14 अगस्त की रात उन्हें एक बार फिर अस्वस्थ होने पर भगवान जगन्नाथ चौक स्थित चांडक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सुबह 9 बजे अंतिम सांस ली और आज 15 अगस्त आजादी की वर्षगांठ पर इस नश्वर जीवन से आजाद हो गए। श्री चतुर्वेदी विधि क्षेत्र के पुरोधा, दबंग , दिलेर व्यक्तित्व के धनी थे । विधि क्षेत्र के अलावा हाकी में विशेष रुचि लेकर उन्होंने कटनी हाकी टूर्नामेंट को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई । अधिवक्ता श्री सुधाकर चतुर्वेदी की अंतिम यात्रा कल 16 अगस्त की सुबह 9 बजे लगभग उनके भट्ठा मोहल्ला स्थित निज निवास से निकाली जाएगी और नदीपार क्षेत्र स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पूर्वमंत्री एवं विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने जताया शोक
पूर्वमंत्री एवं विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने अधिवक्ता मुन्नू भैया के निधन पर शोक जताया है। अपनी शोक सम्वेदना प्रकट करते हुए श्री पाठक ने कहा कि सुधारकर चतुर्वेदी “”मुन्नू भैया “” के निधन से शहर को एक अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई असंभव है। शहर ने एक दबंग अधिवक्ता खो दिया।
जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने भी जताया शोक
जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला ने भी वरिष्ठ अधिवक्ता सुधारकर चतुर्वेदी “”मुन्नू भैया “” के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपनी शोक सम्वेदनाओ में श्री शुक्ला ने भी मुन्नू भैया के निधन को अधिवक्ताओ के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।