इमलिया खदान से कटायेघाट फिल्टर हाउस पानी पहुंचाने की टेस्टिंग पूरी,ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट से मिलेगी निजात

इमलिया खदान से कटायेघाट फिल्टर हाउस पानी पहुंचाने की टेस्टिंग पूरी,ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट से मिलेगी निजात
कटनी॥ वैकल्पिक जलस्रोत इमलिया खदान के पानी को फिल्टर प्लांट तक पहुंचाने की टेस्टिंग का कार्य बीते गुरुवार को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इसी के साथ शहरवासियों को गर्मियों में होने वाले पेयजल संकट की वर्षों पुरानी समस्या के निराकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। शहर को ग्रीष्म कालीन पेयजल संकट से निजात दिलाने की कार्ययोजना के तहत मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल और कलेक्टर अवि प्रसाद की कोशिशें कामयाब हुई। इसके लिए किये गये भागीरथ प्रयासो के परिणाम की झलक दिखाई भी देने लगी है। प्राप्त जानकारी अनुसार इमलिया खदान से कटायेघाट फ़िल्टर प्लांट तक पानी लाने की कार्ययोजना को क्रियान्वित करने विधायक श्री जायसवाल द्वारा 50 लाख रूपये की राशि विधायक निधि से दी गई थी। जबकि कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से 2 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए थे।
इमलिया खदान का पानी पहुंचा कटायेघाट फिल्टर प्लांट तक लाने के कार्य की कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा की गई सतत् समीक्षा की वजह से ही पाइपलाइन विस्तार कार्य की सफलतापूर्ण टेस्टिंग संपन्न हो सकी है। इसके लिए इमलिया खदान से कटायेघाट फ़िल्टर प्लांट तक करीब 4 किलो मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है। इससे अब वैकल्पिक जलस्रोत के माध्यम से गर्मियों के मौसम में होने वाले पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। समस्या के निदान की सौगात नगरवासियों को नूतन वर्ष पर मिलने जा रही है।