अवैध गांजा का परिवहन करते दो युवक गिरफ्तार कुठला पुलिस की करवाई

0

अवैध गांजा का परिवहन करते दो युवक गिरफ्तार
कुठला पुलिस की करवाई

कटनी ॥ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध अभियान के तहत कुठला पुलिस द्वारा बडे पैमाने पर गांजा तस्करी करते हुये दो आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा 5 किलो 500 ग्राम एवं एक मोटर सायकल 1,55,000 रुपये का पकड़ा गया। आरोपियों के विरुध्द अपराध धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत करवाई की गई हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना कुठला से वाहन चैकिंग, पेट्रोलिंग के दौरान इन्द्रानगर बायपास के पास दो युवकों ने मोटर सायकल क्रमांक MP20NM7828 से उतरकर भागने के प्रयास किया।आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ करने पर सतीश कुशवाहा उर्फ लल्लू कुशवाहा पिता कैलाश कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 शमसान घाट के पास थाना लखनादौन जिला सिवनी, अमित काछी पिता दयाराम काछी उम्र 24 वर्ष निवासी मानेगाँव शंकर आटा चक्की के पास रांझी जिला जबलपुर का होना बताया। उनके बैग में रखे सामान को चैक किया गया जो पैकेट में हरी पत्ती डण्डी बीजयुक्त मादक गांजा होना पाया गया। आरोपियों के पास से 5 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 55,000 रुपये एवं एक स्पेण्डर मोटर साइकिल नंबर MP20NM7828 कीमत 50,000 रुपये कुल कीमती 1,05,000 रुपये जब्त की गई। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे, उप निरी. विनोद सिंह, अजय यादव,सतेन्द्र सिंह, आशुतोष यादव की प्रमुख भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *