बंधन बैंक में लगी आग दमकल के प्रयासों से हुआ कंट्रोल

(सोनू खान)
शहडोल। संभागीय मुख्यालय में गांधी चौक से बाईपास बुढार जाने वाले मार्ग पर स्थित बंधन बैंक की शाखा में आज सुबह अचानक आग भड़क गई, बंधन बैंक से उठ रही आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों का वहां जमावड़ा लग गया। लोगों ने इसकी सूचना नगरपालिका के दमकल विभाग को दी और थोड़ी देर में दमकल वहां पर पहुंच गया इससे पहले स्थानीय लोगों ने अपने प्रयासों से बैंक में लगी आग को पानी से बुझाने का प्रयास किया दमकल पहुंचने के बाद दमकल कर्मियों ने पानी हटाने का प्रयास किया और आग पर थोड़ी देर बाद काबू पाया गया इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी संतोषजनक पहलू यह था कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई बैंक को इस अग्निकांड से कितना नुकसान हुआ यह बैंक प्रबंधन के द्वारा दस्तावेजों की जांच करने के उपरांत ही खुलासा हो पाएगा।
इधर सूचना मिलने तक काफी देर तक कोतवाली पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी मौके पर आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल था और सभी को पुलिस के आने का इंतजार था लोग यह भी कह रहे थे कि नजदीक में थाना होने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस कैसे समय पर पहुंचती होगी।बहरहाल नगरपालिका के दमकल विभाग की तत्परता और स्थानीय लोगों के प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया है।