असंख्य पुण्य आत्माओं की तपस्या व बलिदान सफल हो गया :हिमाद्री

0

कड़कडाती ठंड पर भारी पड़ी

आस्था की लहर

कलश यात्रा में उम्र नारी

शक्ति का सैलाब

शहडोल। आज पूरे देश में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्ति का माहौल रहा शहडोल क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने अपने गृह ग्राम में इस अवसर पर कार्यक्रमों की व्यापक श्रृंखला में सहभागिता दर्ज कराई, श्रीमती हिमाद्री सिंह ने इस अवसर पर नारी शक्ति के साथ मिलकर विशाल कलश यात्रा की अगुवाई की।

पूरा अंचल जय श्री राम के नारों से गुंजायमान होता रहा, मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का यह क्षेत्र आसपास के अन्य क्षेत्र की तुलना में सबसे न्यूनतम तापमान वाला क्षेत्र है खासकर जनवरी माह में यहां का तापमान शून्य तक पहुंच जाता है, ऐसी कड़कड़ाती ठंड के बीच श्री राम की पूजा अर्चना और प्राण प्रतिष्ठ प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित कार्यक्रम अपने आप में अनूठे रहे।

आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर पूरा देश राममय हो गया है. इस अवसर पर पुष्पराजगढ़ में लोग श्री राम की भक्ति में लीन दिखे. भाजपा सांसद श्रीमती हेमाद्री सिंह ने कहा कि 500 सालों का इंतजार खत्म हो गया है. यह सबके लिए सौभाग्य की बात है कि रामलला जन्मभूमि पर बन भव्य राम मंदिर बन कर तैयार है।

श्रीमती सिंह ने पुष्पराजगढ़ स्थित अपने निवास स्थान पर राम पूजन और भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित करवाया. जिसमें आस-पास के सभी लोग शामिल हुए और भगवान श्री राम का गुणगान किया. वहीं, स्थानीय सैकड़ोजनों के साथ मिलकर कलशयात्रा निकाली ,इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है जो हम सभी अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन सके हैं. श्रीमती सिंह ने प्रदेशवासियों को भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजने पर बधाई और शुभकामनाएं दी.

श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि पूरे देश में जो आज माहौल बना हुआ है, उससे साफ झलकाता है कि भगवान श्रीराम इस देश के प्राण आधार हैं. प्रभु श्री राम लाला के भव्य राम मंदिर में विराजते ही उन असंख्य पुण्य आत्माओं की तपस्या बलिदान योगदान सफल हो गया जो दिव्य राम मंदिर का स्वप्न आंखों में लेकर कर्म पथ पर सम्पूर्ण समर्पित हो गए थे. आज सम्पूर्ण देशवासियों के रोम रोम पुलकित हो गया है. हम सभी इस दिव्य दिन का साक्षी बनाने के लिए दिल की गहराइयों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed