अनूठा प्रेम : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर इस राम भक्त कारोबारी ने लगा दी ऑफरों की झड़ी

0

शहडोल। 22 जनवरी को यादगार बनाने के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग तरह के आयोजन आयोजित करता रहा और कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहा। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के कारोबारी ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान से आफरों और एक के साथ एक फ्री की स्कीमों की झड़ी लगा दी। ऑफर भी ऐसे की जिसे लेने के लिए लोग 50…50 किलोमीटर का सफर तय करने को मजबूर हो गए। जिस कारण सूर्या मॉल पर 22 जनवरी की सुबह से देर रात तक लगी रही।

कारोबार से जुड़े अन्य व्यापारियों की माने तो सूर्या मॉल के संचालक रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इतना भावुक और इतना खुश थे, कि उन्होंने खरीदी से कम दामों पर सामान की बिक्री कर अपनी खुशी जताई,यह अलग बात है कि इस दौरान उन्हें नफा हुआ या फिर नुकसान या फिर उन्होंने रामलला की चाहत और उनके प्यार में नफे… नुकसान को किनारे कर दिया।

मामला शहडोल जिले के बकहो नगर परिषद, अंतर्गत एनएच 43 पर स्थित सूर्या मॉल का है,यहां पर कारोबारी सूर्या सिंह और उनके अग्रज आदि ने मिलकर अपने प्रतिष्ठान से 22 जनवरी को यादगार बनाने के लिए आफरों की झड़ी लगा दी, हालांकि इससे पहले भी 15 अगस्त, 26 जनवरी और दीपावली के मौके पर ऑफर आयोजित किए जाते हैं, जिन्हें लेने के लिए स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि शहडोल और अनूपपुर और आसपास के कई ग्राम और धनपुरी,बुढार, चचाई अमलाई से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं

श्री रामचंद्र के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए व्यापारी के अनूठे प्रयास की हर जगह सराहना हो रही है लोग यह भी कह रहे हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के इस दिन के साथ ही व्यापारी के द्वारा बाजार मूल्य से कहीं आधे मूल्य पर दिए गए ऑफर लोग हमेशा याद रखेंगे और अगले साल भी 22 जनवरी के दिन का इंतजार करेंगे।

आप भी जानिए क्या थे ऑफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed