नैगवा विद्यालय में अनूठा आयोजन गुरु पूर्णिमा पर छात्रों ने शिक्षकों का किया सम्मान तो अपनी माता को भी पुष्प हार पहना कर लगाया एक पेड़ मां के नाम

0

नैगवा विद्यालय में अनूठा आयोजन गुरु पूर्णिमा पर छात्रों ने शिक्षकों का किया सम्मान तो अपनी माता को भी पुष्प हार पहना कर लगाया एक पेड़ मां के नाम


रीठी/कटनी।। प्रदेश सरकार के आदेश पर विकासखंड के दूरस्थ आदिवासी अंचल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैगवा एवं माध्यमिक शाला की संयुक्त तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा अनूठी तरीके से मनाई गई। यहां पर जिला कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी के निर्देशन में विद्यालय के प्राचार्य विपिन तिवारी ने एक अनूठा आयोजन किया. जिसमें गुरु पूर्णिमा उत्सव पर पहले तो मां सरस्वती का पूजन अर्चन वंदना और गुरु वंदना के साथ आयोजन की शुरुआत की गई। वहीं बाद में ग्राम वासियों छात्र-छात्राओं द्वारा गुरुजनों का तिलक वंदन और पुष्प हार पहना कर स्वागत किया गया। गुरु के महत्व पर विद्यालय प्राचार्य सहित ग्राम वासियों ने प्रकाश डाला तो वहीं दूसरी तरफ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उपस्थित माताओं को पुष्प हार पहनकर जहां यह संकल्प दिलाया कि वे अब रोज स्कूल जाएंगे और वृक्षों की रक्षा करेंगे। तो वही विद्यालय के प्राचार्य विपिन तिवारी द्वारा माता को एक-एक साड़ी भेंट कर उनसे यह संकल्प लिया गया कि न केवल वह अपने बच्चों को विद्यालय भेजेंगे बल्कि आज जो एक पेड़ मां के नाम लगाया जा रहा है इस अभियान की मनसा को पूरा करते हुए इस आदिवासी अंचल के चौतरफा हरे भरे जंगल को ना तो नुकसान पहुंचाएंगे और ना किसी को पहुंचने देंगे। माताओं ने भी बढ़-चढ़कर यह तय किया कि वह आज विद्यालय में लगाए गए वृक्षों की रक्षा अपने बच्चों से न केवल करवायेंगी बल्कि स्वयं भी करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि इतनी दूर शासन ने शिक्षा की जो सुविधा दी है और शिक्षक लगातार मेहनत कर रहे हैं वह की प्रयास करेगी कि उनके बच्चे आगे जाकर पढ़ाई करें। आयोजन में प्राथमिक शिक्षक का रवि जैन, धर्मेंद्र सिंह, अनिल यादव,पवन दुबे, संजय श्रीवास्तव, नोने सिंह,गोविंद सिंह,अहवरन सिंह, पप्पू सिंह,नीलू सिंह,उजियार सिंह,,झल्लू सिंह, प्रदीप सिंह सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *