आजद अध्यापक संघ ने लंबित समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

0

Ajay Namdev-7610528622

अनूपपुर। जिला तहसील में रविवार को आजद अध्यापक संघ मध्य प्रदेश के द्वारा लंबित समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में अध्यापक वर्ग नें शासकीय शिक्षक संवर्ग मे शामिल करने के आदेशो को दिसम्बर माह मे जारी किये जाने एंव राज्य के अन्य कर्मचारीयो के समान सातवे वेतन मान का लाभ प्रदान कर वेतन भुगतान कराया जाये साय ही अन्य लाभ भी प्रदान किये जाने, अध्यापक शिक्षक संवर्ग के स्वेच्छिक वधनमुक्त स्थानांतरण के आदेश, गुरुजी संवर्ग के पदोन्नती क्रमोन्नती मे नियुक्त दिनाँक से वरिष्ट्रता का लाभ, 2006 और उसके बाद नियुक्त अध्यापक सवर्ग के छठवे वेतन मान के निर्धारण मे हुयी वेतन विसंगति मे सुधार कर वेतन निर्धारण कराया जाये के साथ में मृतक कर्मचारियो के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ती प्रदान करनें और विगत वर्षो से लम्बित पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण कर स्कुल शिक्षा विभाग और जन जातिय कार्य विभाग मे नवीन भर्ती की पदस्थापना और शिक्षा विभाग से जान जातीय कार्य विभाग और जनजातीय कार्य विभाग से स्कूल शिक्षा विभाग में स्वेछा के आधार पर एक सामान पद नाम के रिक्त पदों में पदस्थापना के अवसर , विभाग के रिक्त प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति कर पदों की पूर्ति एवं वर्तमान में लागू अंस दाई पेसन योजना के स्थान पर प्रदेश के अन्य शासकीय कर्मचारियो की भांति पुरानी पेसन लागु करने और प्रतिनियुक्त पर कार्यरत अद्यापक सवर्ग को शिक्ष क पद पर संविलियन करनें के लिये ज्ञापन सौपा है।
ये रहे उपस्थित
ज्ञापन देनें के दौरान रंजीत बिक्रम सिंह, विस्वास राज शुक्ला, रामचरण गुप्प्ता, संजय शुक्ला, रमेश सोनकर, दाशरथ बुनकर, देवधर मिश्रा, गोकुल यादव, ओमप्रकाश बर्मा, सुरेश प्रसाद दुबेदी, नरेश कुमार कोल, बिनय कुमार तिवारी, नीलोफर अल्बी, किरण पांडेय, अमिता रावलकर, अमरदीन रोहणी, सुखीदास भीम, महगू बैगा, ब्रजेश तिवारी, भूपेंद्र मिश्रा, रामबिंनोद पयासी, प्रकाश गौतम, हीरा मणि प्रजापती, आदि सैकड़ो के तादात में अध्यापकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed