ऋषि सिंह के निधन पर शोक

(सुरेश मिश्रा+91 84589 45206)
चंनौडी। बुढ़ार थाना अंतर्गत ग्राम चंनौडी के समाज सेवी व उप सरपंच महेंद्र प्रताप सिंह के छोटे पुत्र ऋषि सिंह उम्र 26 वर्ष बीते दिन कार दुर्घटना से जिला चिकित्सालय में निधन हो गया। जिसका अग्नि संस्कार गुरूवार को चंनौडी में इनके बड़े पुत्र अनूप सिंह द्वारा किया गया। इस दुखद घड़ी पर वीरेंद्र मिश्रा, श्रीराम द्विवेदी, पुष्पेंद्र मिश्रा, चिंतामणि, गुलाब हुसैन, दयाराम, दुखनलाल, मोतीलाल, राजू,जाकिर, लल्ला ढीमर, विजय तिवारी, कमलेश श्रीवास्तव, सुरेश मिश्रा, शिवराम, प्रदीप , मुबारक सहित सैकड़ों लोग पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।