कौआसरई उपस्वास्थ्य केन्द्र में मूलभूत सुविधाओं का टोटा
( रामनारायण पाण्डेय+8319218662)
जयसिंहनगर। ब्लाक मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम कौआसरई स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र का भवन खुद बीमार पड़ा है, आमजनों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लाखों रूपये खर्च कर भवन तो तैयार करा दिया गया, लेकिन पानी, बिजली और शौचालय जैसी व्यवस्थाओं का पूरा इंतजाम न होने के कारण यहां कार्यरत कर्मचारी और यहां आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पानी-बिजली नहीं, शौचालय अधूरा
उपस्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण एजेंसी द्वारा पूरा कर विभाग को तो सौंप दिया गया और अस्पताल चालू भी हो गई, लेकिन अस्पताल में न तो पानी की व्यवस्था की गई है और न ही यहां विद्युत कनेक्शन ही किया गया है। जिस कारण शाम होते ही अंधेरा छा जाता है और अन्यत्र से आने वाले मरीज और उनके परिजन पानी के लिए भटकते नजर आते हैं। निर्माण एजेंसी द्वारा भवन के अंदर शौचालय का निर्माण तो किया गया है, लेकिन बाहर बनाये गये सैप्टिक टैंक अधूरे और खुले पड़े हैं, जिससे गंदगी होती है और खतरे की आशंका भी बनी रहती है।